/sootr/media/post_banners/01b61f0610c6e49b05294d3bdf3200b4affa7f00bcdf9037b9480217bfa7aac4.jpeg)
RAISEN. रायसेन जिला जेल में कैदी की मौत का मामला सामने आया है। यहां शराब के मामले में आरोपी राहुल ठाकुर को 24 नवंबर की शाम को ही जिला जेल में भेजा था। यहां देर रात उसकी मौत हो गई परिजनों ने जेल अधीक्षक आरके चौरे पर गंभीर आरोप लगाए।
चेकअप के बाद आरोपी को भेजा था जेल
रायसेन जिला जेल में बीते दिन गुरूवार शाम को ही शराब के मामले में आरोपी बनाए गए राहुल को बरेली से जिला जेल भेजा गया था। जिसकी देर रात मौत हो जाने से परिजनों ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बाड़ी के अमराबाद निवासी राहुल को आबकारी विभाग ने शराब के मामले में आरोपी बनाया था। यहां बरेली में चेकअप के बाद उसे रायसेन जिला जेल शाम 6 बजे भेज दिया गया जहां रात 8 बजे राहुल की तबीयत खराब हुई उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
यह खबर भी पढ़िए
बाथरुम में गिरने के बाद तबीयत बिगड़ी
अस्पताल में डॉक्टरों ने राहुल का इलाज किया, इसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया, लेकिन रात 1:30 बजे के लगभग राहुल की बाथरूम में गिरने के बाद तबीयत खराब हुई और उसे उसी समय रायसेन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने राहुल को मृत घोषित कर दिया वहीं परिजन इस मामले में जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि किस कारण राहुल की मौत हुई है।